मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विद्या नॉलेज पार्क के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं ग्रैविटी रेल्म एंटरटेन्मेंट प्रोडक्टशन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। एक्जाम सर पर’ नाम से अखिलेश वर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त शॉट लिया गया। शूटिंग विद्या नॉलेज पार्क में 4 दिनों तक चलेगी। फिल्म में बीजेएमसी के विद्यार्थियों के साथ मुंबई से पहुंचे कलाकारों की भूमिका अहम है। प्रत्येक वर्ष विद्या नॉलेज पार्क के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार मुंबई की ग्रैविटी रेल्म एंटरटेन्मेंट प्रोडक्टशन हाउस ‘एक्जाम सर पर’ की शूटिंग प्रारंभ की। इस सबसे पहले कॉलेज की कैंटीन में मुहूर्त शॉट लिया गया। इसके बाद पूरे दिन शूटिंग चलती रही। शाम तक आठ सीन पूरे किये गये। इस मौके पर कॉलेज की निदेशिका डॉ. रीमा वाष्णेय ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि विद्या थ्योरी के साथ सभी विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी प्रदान करता है ताकि गुणवत्ता के साथ इंडस्ट्री की मांग पर खरा उतर सकें। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया ने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए फिल्म मेकिंग के सभी पहलुओं की जानकारी बेहद जरूरी है। फिल्म में अध्यापक की भूमिका निभा रहे सहायक प्रवक्ता सूरज देव प्रसाद ने कहा कि यह एक मौका है जिसमें विद्यार्थी अपना संपर्क फिल्मी दुनिया के दिग्गजों से करते हैं। पूरे फिल्म मेकिंग को तकनीकी रूप से अविनाश कुमार ने सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के दौरान विद्यार्थी इसकी सभी तकनीकी बारीकियों से रूबरू होते हैं जो भविष्य में उनके बहुत काम आता है। मुहूर्त शॉट के मौके पर कई फिचर फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक अखिलेश वर्मा ने कहा कि फिल्म नवंबर के अंतिम सप्ताह में रीलिज होगी। फिल्म की कहानी स्कूल लाईफ से जुड़ी है। फिल्म के प्रोड्यूसर मैथ्स क्लासेज विद्यावाइज के फाउंडर रोहित सोलंकी हैं। फिल्म की मार्केटिंग फेम इंडिया के फाउंडर रोबिन छाबड़ा करेंगे। फिल्म के प्रोडक्शन हेड अभिषेक शर्मा के साथ सहायक निर्देशक छात्रा इशिका चौहान, स्तुति शर्मा, डीओपी में अभिषेक रंजन एवं अजीत, मेकअप एवं हेयर आर्टिस्ट तजेंद्र कौर और गुलशन गहलोत हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में मुंबई से पहुंचे आनंद यादव, गरिमा मुरारका के साथ पत्रकारिता एवं जनसचार के विद्यार्थी दिव्यांशी धनक, इशिका रंजन, मान्या सिंघल, प्रियांश जैन हैं। अध्यापक की भूमिका में सहायक प्रवक्ता सूरज देव प्रसाद हैं तो पूरे फिल्म मेकिंग को तकनीकी रूप से अविनाश कुमार ने सहयोग प्रदान किया।