मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज, मेरठ में ‘अनुशासन एवं एंटी रैगिंग समिति’ द्वारा ‘छात्र अनुशासन समिति’ वर्ष (2024-2025) का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न पदों पर चयनित कर उनको बैज वितरित करने के साथ-साथ अनुशासन संबंधित नियमों, कार्यों एवं महत्व के प्रति जागरूक किया गया। अनुशासन समिति की चीफ प्रॉक्टर डॉ० ममता ने छात्राओं को अनुशासन की शपथ दिलवाई साथ ही छात्रों को महाविद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में लगभग 75 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं की वोटिंग के आधार पर 3 चीफ प्रीफेक्ट, 5 एडिशनल चीफ प्रीफेक्ट, 3 असि० चीफ प्रीफेक्ट, 9 सीनियर प्रीफेक्ट, एवं 30 प्रीफेक्ट पदों पर चयन प्रो. दीपा त्यागी, प्रभारी हिंदी विभाग द्वारा किया गया तथा छात्राओं को बैज प्रदान किए गए। अनुशासन समिति के सदस्यों में असि. चीफ प्रॉक्टर प्रो. रीना गुप्ता, डॉ. विनेता एवं डॉ. नीलम शर्मा, प्रॉक्टर्स में डॉ. पूजा राय, कु. सुमन मिश्रा, डॉ. नेहा सिंह, कु. प्रियांशी, निकहत उमैरा, डॉ. दीक्षा रानी, डॉ. सपना शर्मा, डॉ0 नीतू शर्मा, डॉ. मनी भारद्वाज, निशा गुप्ता, डॉ. दिशा दिनेश, डॉ. अंजू बाला राजपूत, डॉ0 शाजिया एवं विनीता गुप्ता उपस्थित रहीं। अंत में प्राचार्य प्रो. अनीता राठी ने चयनित छात्राओं को आशीष वचन प्रदान किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुशासन समिति बोर्ड के समस्त सम्मानित प्रवक्ताओं ने अपनी विशेष भूमिका प्रदान की।