मेरठ में सहकारी गन्ना विकास समितियों के चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम फहराया है। जिले की सभी गन्ना विकास समितियों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते हैं। बृहस्पतिवार को देर रात तक चुनावों के नतीजे जारी किए गए। जिसमें सभी पदों पर भाजपा की जीत हुई है। वहीं राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सहित अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और विजेताओं को शुभकामनाएं दी। सभी गन्ना विकास समितियों पर भाजपा प्रत्याशियों ने चेयरमैन पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। 23 सितंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले डेलीगेट और उसके बाद डायरेक्टर पदों के चुनाव संपन्न होने के बाद बृहस्पतिवार को चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए चुनाव था। चुनाव मेरठ जिले की सभी छह गन्ना समितियों में हुआ। इसमें मवाना, दौराला, मलियाना, मोहिउद्दीनपुर, सकौती और मेरठ में भाजपा के चेयरमैन बने हैं। सभी सभापति और उपसभापति निर्विरोध चुने गए। मेरठ में वीरेंद्र सिंह, सकौती में बबीता सोम, दौराला में भूपेंद्र सिंह, मवाना में विनोद भाटी, मोहिउद्दीनपुर में दीपक राणा, मलियाना में अंजेय और चेयरमैन चुने गए। गन्ना समिति चुनाव के आखिरी दिन प्रदेश सरकार द्वारा नामित डायरेक्टरों की सूची शासन द्वारा भेजी गई। इसमें सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना से अजयवीर सिंह को नोमिनेट डायरेक्टर बनाया गया है। दौराला ब्लाक के गांव मीठेपुर निवासी अजयवीर सिंह शुरुआत से आरएसएस जुड़े रहे।
पार्टी से जुड़ा होने के चलते उनके प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना से नोमिनेट डायरेक्टर (शासकीय संचालक) बनाया गया है। पार्टी से जुड़े होने का उन्हे इनाम मिला है। उनके बनने पर उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, महिला आयोग सदस्य डॉ मीनाक्षी भराला, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विमल शर्मा, श्रम कल्याण परिषद पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, सतेंद्र भराला, अंकुर मुखिया, समीर चौहान, हरीश चौधरी, चेयरमैन बिजेंद्र प्रमुख, योगेंद्र सिंह चेयरमैन, डायरेक्टर मदनपाल सिंह ने बधाई दी।