मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बुधवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मंडल के तत्वाधान में एक दिवसीय जॉब फेयर सफलता-2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर एवं विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने जॉब फेयर का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों ने सभी कम्पनियों के अधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। कंपनी के अधिकारियों द्वारा जॉब फेयर में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई और उनकी योग्यतानुसार उनका चयन हुआ। जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 22 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 1023 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और 547 प्रतिभागियों ने रोजगार पाने में सफलता प्राप्त की। कंपनी के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को 8500 रूपये से लेकर 28000 रूपये तक के वेतनमान अनुसार विभिन्न पदों के लिए चयनित किया। मुख्य अतिथि डा0 सोमेन्द्र तोमर और नूपूर गोयल ने चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित किए। मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर ने सर्वप्रथम चयनित प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना की और कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है कठिन परिश्रम के मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। विशिष्ट अतिथि नूपूर गोयल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनको मेहनत एव अनुशासन में रहते हुए भविष्य में ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ने के प्रेरित किया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रीना बंसल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे संस्थान के साथ-साथ क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवकों को रोजगार मिले। इस दौरान रोजगार मेला प्रभारी राजीव सपरा, सेवायोजन अधिकारी, हापुड अनिल गौतम, सेवायोजन अधिकारी, बुलंदशहर आरपी सिंह, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रीना बंसल, कॉलेज कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, एकेडमिक कॉर्डिनेटर डॉ प्रीति विकल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड प्रवीन शर्मा, राजेन्द्र नागर उपस्थित रहे।