मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024 के समापन समारोह गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, वेस्टर्न रोड, मेरठ में किया गया। मुख्य अतिथि हरिकांत अहलूवालिया महापौर ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया तथा सुरक्षित वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया । सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी लालसा पांडे, यातायात निरीक्षक विनय कुमार साही ,विजय कुमार संतोष सिंह, यातायात निरीक्षक, कांस्टेबल बंटी, हरेंद्र, कृष्णपाल, सुनील कुमार शर्मा, यातायात प्रशिक्षक, अमित तिवारी, यातायात प्रशिक्षक एवं सोहराब गेट बस डिपो व भैंसाली बस डिपो के चालकों परिचालकों के साथ सम्मानित किया गया। प्रदीप कुमार नादान एवं दयानंद प्रजापति जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मेरठ ने सभी को सड़क सुरक्षा पखवाडा के द्वारा की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही एवं जागरूकता कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में आलोक सिसोदिया, समाजसेवी ए.के.दुबे, प्रधानाचार्य दीवान पब्लिक स्कूल, राजकुमार सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी मेरठ, युतिका सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मेरठ, राजेश कर्दम वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, कर्मेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, जीटीबी स्कूल, मेरठ के साथ समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।