मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने शिष्टाचार भेंट की । ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ की लाईफ लाईन इनर रिंग रोड के निर्माण, जूनियर हाईस्कूल फफूंडा को उच्चीकृत, काशी स्थित काशीराम आवासों के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की जांचध्सत्यापन कराने की मांग की। सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा कि मेरठ शहर के अन्तर्गत आने वाले समस्त प्रमुख मार्गा को आपस में जोडे जाने हेतु जनपद मेरठ में लम्बे समय से इनर रिंग रोड प्रस्तावित है मेरठ शहर में लगातार यातायात पर अधिक दवाब पड़ रहा है जिससे प्रदूषण एवं अन्य समस्याऐं उत्पन्न हो रही है। ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों, माल वाहकों, स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। छात्रहित को दृष्टिगत ग्राम फफूंडा स्थित जूनियर हाईस्कूल को उच्चीकृत की मांग की। परतापुर काशी में काशीराम आवासीय योजना के अन्तर्गत कई वर्ष पूर्व आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है परन्तु किन्ही कारणों से आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है। जनहित में अधूरे पड़े आवासों का निर्माण जनहित में पूर्ण कराना जाना अत्यन्त आवश्यक हैै। विकास की ओर अग्रसर मेट्रो सिटी, मेरठ में अत्यधिक मात्रा में झुग्गी झोपड़ियों की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है, जनहित में इनमें निवास करने वाले लोगों का सत्यापन अथवा जांच होनी अत्यन्त आवश्यक है।