मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई परियोजना के तहत वीरगाथा इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित सैनिकों के बलिदान को नमन करना और छात्रों को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करना है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कर्नल शोबिर सिंह सहारण का स्वागत प्रधानाचार्य एन.पी.सिंह और सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर द्वारा किया गया। कर्नल शोबिर सिंह सहारण ने इस सत्र के दौरान भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के शहीद सैनिकों के बलिदानों की प्रेरक कहानियों को साझा किया। उन्होंने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मदद और ऑपरेशन पराक्रम से जुड़े अपने अनुभवों का वर्णन करते हुए छात्रों को साहस, सेवा और समर्पण का महत्व समझाया। कर्नल सहारण ने छात्रों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहने और जीवन में अनुशासन अपनाने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी उनके द्वारा सरलता से दिए गए। छात्रा भावना ने पीपीटी के माध्यम से गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित सैनिकों के बारे में बताया। विद्यालय निदेशिका डॉ हिमानी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के सत्र का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को भारतीय सेना की वीरता से अवगत कराया, बल्कि उन्हें अपने देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा भी दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने कर्नल सहारण का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार के प्रेरणादायक सत्र हमारे छात्रों में देशसेवा के प्रति जागरूकता और समर्पण की भावना को विकसित करते हैं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीबीएसई एक्टिविटी इंचार्ज नीता माथुर, शिक्षिका मोनिका मावी, ध्वनि जैन, छात्रा भावना एवं अन्वेषा का सहयोग रहा। मंच संचालन शिक्षिका चांदनी द्वारा किया गया।