मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए विजयदशमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को मेरठ के कसेरू खेड़ा पर बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया।
मवाना रोड स्थित कसेरूखेड़ा में कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि श्री रामलीला दशहरा कमेटी के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया दशहरा मेले के विशिष्ट अतिथि शिवदासी सोनू कैलाशी ने मेले का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक एवं मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया । समाजसेवी सोनू कैलाशी ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया और मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक ने सोनू कैलाशी को फूल देकर उनका स्वागत किया । मेले के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने मुख्य अतिथि दिनेश खटीक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि मनोज चौधरी, विनय प्रधान, विकास उपाध्याय,महेश सैनी खड़ौली , रॉबिन प्रधान , सुनील प्रधान , गुड्डू देशवाल, नीरज चौहान , सुभाष चौहान, शक्ति राज सिंह,चौधरी यशपाल सिंह, एडवोकेट देवेंद्र पाल सिंह, आशीष वशिष्ठ बंटी व चिंकू पंडित पंडित ढाबे वाले आदि रहे।विशेष आमंत्रित अतिथि सुरेंद्र शर्मा (पंडित धाबा) आशीष वशिष्ठ बंटी चिंकू तथा पूरे परिवार ने राम दरबार की आरती कर भगवान राम का आशीर्वाद लिया । अध्यक्ष विनोद सोनकर व विशिष्ट अतिथि सोनू कैलाशी ने कलाकारों को उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया । मेले के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कमेटी के सभी सदस्यों को पुलिस प्रशासन व आर्मी के द्वारा दिया गया । मेले का संचालन अध्यक्ष विनोद सोनकर व संजय कुमार ने किया।
मेला देखने आए दर्शकों में रावण की लाल अंगारों के समान दहकती आंखें और पैरों में जयपुरी जूतियां आकर्षण का केंद्र रही तो राम रावण युद्ध ,सुंदर सुंदर झांकियां, डांस ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुति ने मेले में चार चांद लगा दिए । मेले में सीता हरण, लंका दहन व मेघनाथ ,कुंभकरण वध का भी नाट्य मंचन किया गया।
श्री राम ,हनुमान ,रावण, कुंभकरण, एवं जौकर आदि का किरदार निभाने वाले कलाकारों को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया। जैसे ही श्रीराम ने असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए रावण के पुतले में आग लगाई तो पूरा मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा । मेला सफल बनाने में मुख्य रूप आनंद कोरी , गोल्डी, मनीष गुप्ता, जय प्रकाश, कन्हैया लाल, ,पुष्पेंद्र कुमार ,जियालाल, लकी पाजी, मनोज कुमार, नंदकिशोर मीणा, मनीष कुमार , सत्य प्रकाश, विनय वत्स, अरुण कुमार, जयप्रकाश, सविता मीणा , अंबर दीक्षित, कुणाल दीक्षित, मीडिया प्रभारी शिव कुमार शर्मा, पारस गुप्ता एवं राजन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।