मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता हरीश शर्मा। मेरठ मेरठ शास्त्रीनगर स्थित प्रेम हॉस्पिटल का दिल्ली रोड़ स्थित शॉप्रिक्स मॉल के पास रविवार को बीजेपी सांसद महेश शर्मा और उ०प्र० सरकार के मंत्री सोमेन्द्र तोमर संयुक्त रूप से हॉस्पिटल के मुख्य द्वार का रिमोट दबाकर शुभआरंभ किया। सांसद ने इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओं के नारे पर जोर दिया गया।
मुख्य अथिति मेहश शर्मा ने कहा कि प्रेम हॉस्पिटल का मुख्य उदेद्श्य हर तबके को उचित चिकित्सा लाभ प्रदान करना है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रेम हॉस्पिटल अत्याधुनिक बुनियादी ढाचाँ हैं जो मरीजो को एक ही छत के नीचे हर सुविधा मोहियां कराएगा। मेरठ चिकित्सा का हब हैं और यहाँ देश भर से लोग चिकित्सा लाभ लेने आते हैं अब ऐसे में प्रेम हॉस्पिटल अब आने वाले मरीजों के लिये उचित स्थान हैं। प्रेम हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि प्रेम हॉस्पिटल कि शुरूआत करीब दो दशक पहले एल. ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ से हुई थी। जहाँ पर बड़ी संख्या में आई. वी. एफ. की मदद् से सैकड़ों परिवारों में खुशी की किलकारी गुँजईमान हुई थी। इसी सफलता को देखते हुए हॉस्पिटल में बढ़ने वाले मरीजों को ध्यान में रखते हुए अब और भी आधुनिक तकनीकी व सुविधाओं के साथ चौबीस घंटे सेवा देने के लिए नये परिसर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मेरठ मंडल के अपर कमीश्नर अमित कुमार सिंह और एन.सी.आर.आई.एम.एस. के चैयरमेन डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रेम हॉस्पिटल मॉडूलर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के निर्देशक डॉ. आरती शर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल का मिशन ‘‘अब कोई भी गोद नही रहेगी सुनी’’ है। जिसका उददे्श्य संतानों से वंचित दम्पती के जीवन में आई.वी.एफ. के द्वारा इलाज देकर खुशियां लाना है। जिसके लिए उनकी पूरी टीम अब और भी उच्च चिकित्सा देने के लिए समर्पित है। नये परिसर में एन.आई.सी.यू., प्रस्तूति, बाल चिकित्सा, पैथोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलोजी, यूरोलॉजी, लैप्रोस्कोपी, कैंसर सर्जरी आदि चिकित्सा सुविधाएं प्रमुख डॉक्टरों द्वारा दी जायेगी। पीडित मरीजों को यहाँ विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जायेगी अब आई.वी.एफ. एवं अन्य इलाज के लिए मरीजो को मेरठ से बाहर का रूख नही करना पड़ेगा। कॉउंसलिंग के लिए भी अलग विभाग मौजूद रहेगा। हॉस्पिटल की ओर से प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक निःशुल्क निःसंतानता परामर्श उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर डॉ. हिमानी अग्रवाल (सदस्य महिला आयोग) एसडीएम सदर कमलेश कुमार, अपर आयुक्त अमित सिंह, प्रेम कुमार शर्मा सहित गणमान्य लोग शामिल रहें।