मेरठ (हीरा टाइम्स ब्यूरो)। दिल्ली रोड़ स्थित आईआईए भवन, मोहकमपुर फेस-वन मेरठ पर प्रदूषण व जैनसैट के लिए सब्सिडी की योजनाओं से सम्बन्धित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग दिपेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण भूवन यादव आईआईए के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। आईआईए अध्यक्ष तनुज गुप्ता ने मुख्य अतिथि उद्योग दीपेन्द्र कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक मुख्य अतिथि दीपेन्द्र कुमार ने सब्सिडी की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि माईक्रो व स्माल उद्योगों के लिए सब्सिडी जो 5 वर्षीय योजना फरवरी 2019 मे प्रारम्भ होकर फरवरी 2024 में समाप्त की गयी थी वह योजना फरवरी 2024 से दोबारा 5 वर्ष के लिए नवीनीकरण किया गया है जिसमे माईक्रो व स्माल उद्योगों को तकनीकी उन्नयन व उन्नत तकनीक के जैनसैट के लिए सब्सिडी दी गयी है। सब्सिडी 3 वर्ष पुराने उद्योगों के लिए मान्य है। पुराने जैनसैट को सीएक्यूएम के नियमों के अनुसार उन्नत करने व नये उन्नत तकनीक के जैनसैट पर ही सब्सिडी योजना मान्य है। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण भूवन यादव ने प्रदुषण से सम्बन्धित नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला । बैठक में सचिव आईआईए मेरठ गौरव जैन, उपाध्यक्ष निपुण जैन, राष्ट्रीय सचिव अनुराग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, रविन्द्र ऐलन, अंकुर जग्गी, अंकित सिंघल, अशोक चौहान, सागर अग्रवाल, मनु जैन उपस्थित रहे।