मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता। ग्राम कोल, विकास खण्ड मवाना जनपद मेरठ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन मण्डल आयुक्त मेरठ, सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा किया गया।
मेले में मण्डलायुक्त मेरठ द्वारा गो पूजन कार्यक्रम, माँ सरस्वती का वंदन एवं पूजन भी किया गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय को माल्यार्पण कर गोष्ठी का आरंम्भ डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मेरठ अपर निदेशक, ग्रेड-2 पशुपालन विभाग, मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख द्वारा मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल मेरठ की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र के सभी कार्यक्रमों में बढ-चढ कर प्रतिभाग किया जाता है। अपर निदेशक, ग्रेड-2 पशुपालन विभाग मेरठ मण्डल मेरठ डा0 राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा विभाग में संचालित 1962 सचल पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) पशुधन बीमा, मुख्य मंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, नन्दनी कृषक समृद्धि योजना इत्यादि के बारे में विस्तार के बताया। मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.कार्यो की प्रशंसा की गई। उन्होने लम्पी स्किन डिजीज के नियंत्रण हेतु विभाग द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो को सराहा। उन्होने ग्राम कोल में लगाये गये शिविर में पशुपालको को बढ-चढ कर प्रतिभाग करने तथा इसका लाभ उठाने को भी प्रेरित किया। इस शिविर का मुख्य आकषर्ण बालिका पंचायत से नियुक्त एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी आकृति, विकास खण्ड अघिकारी खुशबू ग्राम पंचायत अधिकारी, जाह्नवी रही। जिन्होने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मेरठ वैटनरी कॉलिज से पशुचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा माइक्रोस्कोप द्वारा तथा पोर्टेबल अल्ट्रासोमोग्राफी मशीन द्वारा जांच कर पशुओं का परीक्षण किया गया। मेले में कुल 392 पशुओ का पंजीकरण किया गया। मेले में डा. सर्दुल सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा. संजीव कुमार पशुचिकित्साधिकारी, डा. रिंकू नारायण, डा. साक्षी चौहान, डा. इन्द्रजीत कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी संजीव कुमार, सोनू धामा, बृजवीर सिंह, गोपाल इत्यादि मौजुद रहें। अंकुर त्यागी, समाज सेवी, ग्राम कोल का विशेष योगदान रहा।