मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक विशाल जन-जागरूकता शिविर का आयोजन पीएल शर्मा, जिला चिकित्सालय, मेरठ में सीएमओ डा. अशोक कटारिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक कैंट मेरठ अमित अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने जन-मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि गैर-संचारी रोग एक बहुत बड़े संकट के रूप में हमारे बीच अपना पैर पसार रहा है। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि हमारे समाज में मानसिक रोगों के विषय में जागरूकता की कमी है जिसके कारण मानसिक रोगी समय से स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं पहुच पाते है। मनोचिकित्सक डा. कमलेश किशोर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर छठा व्यक्ति मानसिक समस्या से जूझ रहा है तथा भारत का हर सातवां व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है। व्यक्ति में लगातार या लम्बे समय तक तनाव आगे चलकर डिप्रेशन या अवसाद का रूप ले लेता है, जो आत्महत्या का प्रमुख कारण बनता है। डॉ पी.के.बंसल ने बताया की लम्बे समय तक तनाव, डायबटिज, हाइपरटेन्सन, हृदय रोग इत्यादि को भी बढ़ावा देता है। उन्होने कहा स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर का दर्पण है इसलिए व्यक्ति को तनाव मुक्त रहना चाहिए। डॉ तरुण पाल ने प्यारे लाल शर्मा जिलाचिकित्सालय ने बताया की नियमित व्यायाम एवं योगा करना चाहिए । नोडल डॉ कांति प्रसाद ने कहा कि अत्यधिक चिन्ता या तनाव उत्पन्न करने वाले विचारों का मन में बार-बार आना व्यक्ति को मानसिक रोगों की तरफ ले जाता है। इस अवसर पर शिविर में लगभग 140 लोगों का स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया। शिविर में डा० कमलेन्द्र किशोर (मानसिक रोग विशेषज्ञ-जिला चिकित्सालय) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से संबन्धित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
उन्हाने बताया की मानसिक रोग का ईलाज सम्भव है,। शिविर में डा. सुदेश कुमारी (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, जिला चिकित्सालय), डा. राकेश शर्मा (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय), डा. प्रीति त्यागी, ओरल हैल्थ,
हरपाल सिंह (डीसीपीएम), डा. विभा नागर ,डा.विनीता शर्मा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।