मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता। आरजीपीजी कालेज में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं परामर्श सैल तथा मेंटरिंग एवं काउंसलिंग सैल द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आउटरीच कार्यक्रम के रूप में विभिन्न कार्य स्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परामर्श द्वारा जागरूक किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.प्रियंका यादव रही। इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों तथा छात्राओ ने विभिन्न बैंकों तथा स्कूल में जाकर कर्मचारियों से बात की तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परामर्श द्वारा जागरूक किया।
समितियों के सभी सदस्य प्रो. कुमकुम पारीक, प्रो. मेजर अंजुला राजवंशी, प्रो. अमिता शर्मा, प्रो. अपर्णा वत्स, डॉ. मनीषा सिंघल, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. ममता, कु. चिंकी उपाध्याय, कु. स्वाति, कु. प्रियंका आदि ने इस परामर्श कार्यक्रम में छात्राओं के साथ प्रतिभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने कहा लगातार लोगों में मानसिक अस्वस्थता बढ़ती जा रही है। चिंता, तनाव, अवसाद और अनेक मानसिक व्याधिया समाज में बढ़ रही है। जिसके लिए यह बहुत आवश्यक है कि लोग समय रहते मानसिक अस्वास्थ्य के लक्षणों को समझें और सही समय पर इन्हें रोकने का प्रयास करें। मेंटरिंग एवं परामर्श सैल की प्रभारी प्रो.अनुराधा ने सभी छात्राओं को कहा की सभी को समय समय पर परामर्श की आवश्यकता पड़ती है।