मेरठ हीरा टाइम्स संवाददाता। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य प्रतिभागियों को ब्लॉकचेन की मूलभूत अवधारणाओं और उसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। वर्कशॉप में वितरित खाता-बही (डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर), विकेंद्रीकरण, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, और ब्लॉकचेन के विभिन्न उद्योग-आधारित अनुप्रयोगों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ब्लॉकचेन की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित पहलुओं के साथ क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इंडस्ट्री एक्सपर्ट अवीक और जोहनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे ब्लॉकचेन तकनीक वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। कार्यक्रम के संयोजक अविनव पाठक ने बताया कि इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को सार्वजनिक (पब्लिक) और निजी (प्राइवेट) ब्लॉकचेन के प्रकारों से लेकर क्रिप्टोग्राफी तक की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को ब्लॉकचेन डेवलपमेंट टूल्स और प्लेटफॉर्म्स का भी परिचय दिया गया, ताकि वे अपने स्वयं के ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स विकसित करने में सक्षम हो सकें। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार त्यागी और कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका प्रोफेसर डॉ. निधि त्यागी ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को ब्लॉकचेन तकनीक में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी और इसे अपने भविष्य के स्टार्टअप्स और व्यवसायों में लागू करने की प्रेरणा दी। वर्कशॉप के समापन पर, प्रतिभागियों ने ब्लॉकचेन पर आधारित कई सराहनीय प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिनमें अद्रिका आदित्य, क्षितिज राज, जय विक्रांत (बी.टेक द्वितीय वर्ष), जितेंद्र शर्मा (बी.टेक तृतीय वर्ष), हर्ष सोम और तरुण चौहान (बी.टेक चतुर्थ वर्ष) के प्रोजेक्ट्स प्रमुख रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो विजय महेश्वरी, डॉ ममता बंसल, राजेश पांडेय, राजीव कुमार, , सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा, रूचि, हर्षित और अन्य फैकल्टी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।