मेरठ। खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट को लेकर सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा कि खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट मानव स्वास्थ्य हानिकारक है। मेरठ में खाघ प्रदार्थो में मिलावट के कारण मानव स्वास्थ्य पर गम्भीर खतरा उत्पन्न होने की संभावना अत्यधिक बढ़ रही है।कुट्टू का आटे खाने से 4 दिन पहले मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में 150 से अधिक मरीज भर्ती हुए थे। मिलावटखोरों पर गम्भीर धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमण्डल में सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक, रामकुमार शर्मा एडवोकेट, रिचा सिंह, सोशल मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक रवि बिश्नोई, पंडित अश्वनी कौशिक, प्रेम कुमार शर्मा, जगमोहन शाकाल, रिचा सिंह, सौरभ दिवाकर शर्मा, अक्षय सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, विभा सिंह, संगीता उपस्थित रहें।