लखनऊ एजेंसी। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टीम के बीच जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है। मंत्री शर्मा के ऑफिस ने बताया कि मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर मंत्री के भाई ने दर्ज कराई है। दरअसल, योगी सरकार में मंत्री एके शर्मा की टीम और सपा मीडिया सेल शनिवार को आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। हुआ यूं कि 4 अक्टूबर को सपा की मीडिया सेल ने एक अखबार की कटिंग शेयर की। इसमें कानपुर की चंद्रयान-3 सड़क की बदहाल स्थिति दिखाई पड़ रही है। कैप्शन में लिखा- कौन सी भ्रष्ट शराब का नशा करके सो रहा मंत्री? उठकर देख अपना निकम्मा और नकारापन। इस पर मंत्री के ऑफिस ने री-ट्वीट करते हुए लिखा- टोटी चोर जहां-जहां जाते हैं। वहां से टोटी निकालने की वजह से जलभराव हो ही जाता है। इस सड़क पर भी हो न हो ऐसा कुछ कारण हो। देख लो उधर की कोई टोटी खुलकर तुम्हारे घर आई है क्या? हम इसकी जांच अवश्य कराएंगे। टोटी चोर की तरफ उनका इशारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर था। जवाब में सपा मीडिया सेल ने लिखा- मंत्रीजी डुबकी मारने के लिए कीचड़ काफी होता है। ये यूपी का अवध है। यहां पहले आप होता है, इसके बाद दे दनादन।