उन्नाव एजेंसी। उत्तर प्रदेश के सबसे भ्रष्ट विभागों में बिजली विभाग शामिल है। पूर्वांचल में बिजली बिल वसूली में 900 करोड़ का घोटाला हुआ है, और मुझे लगता है धीरे-धीरे और भी घोटाले सामने आएंगे। यह बात जौनपुर के मछलीशहर से सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने उन्नाव में कही। रागिनी सोनकर ने प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर को लेकर भी सवाल उठाए। कहा- एनकाउंटर में मारे जाने वाले अधिकांश लोग अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के होते हैं। हर बार एक ही कहानी दोहराई जाती है। इस तरह के फर्जी एनकाउंटर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया (एक्स) पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की टीम और सपा के मीडिया सेल के विवाद पर रागिनी सोनकर ने कहा- मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए। जितनी मर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे उतना ही आपको सम्मान मिलेगा। रही बात बिजली विभाग की तो मुझे लगता है उत्तर प्रदेश के सारे विभागों में सबसे भ्रष्ट विभाग है। सबसे कम काम और सबसे खराब काम अगर कहीं हो रहा है तो बिजली विभाग का हो रहा है। मैं अगर अपने जिले की बात करूं तो मेरे जिले में एक दिन में 600 ट्रांसफॉर्मर एक साथ खराब हो गए। इससे स्पष्ट होता है कि ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता में कमी है।