मेरठ। विहान बालिका आवासीय विद्यालय गंगा नगर मेरठ में भारत विकास परिषद गंगा शाखा की ओर से बाल विकास एवं संस्कार विकल्प के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अन्तर्गत 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया एवं छात्राओं की मेहंदी प्रतियोगिता,दीपक सज्जा एवं मटकी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें 6 , 7 एवं 8 वीं कक्षाओं की लगभग 40 छात्राओं ने प्रतिभागी की। सर्व प्रथम कार्यक्रम के प्रारम्भ में लोकेश कुमार संरक्षक द्वारा मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में कु. कनक को प्रथम,कु. तनजीर को द्वितीय एवं कु. प्रिया व कु. साक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दीपक सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा 6 व 7 की कु0 विशाखा प्रथम,कु0 सान्या द्वितीय एवं कु. आफरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीपक सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा 8 की कु. साक्षी प्रथम,कु. चंचल द्वितीय एवं कु. इकरा व कु.खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटकी सज्जा प्रतियोगिता में कु. चंचल प्रथम, कु.खुशी व कु. इकरा द्वितीय एवं कु. तनजीर व कु. साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त आज विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सुमन लता वार्डन को शाखा की ओर से तुलसी का पौधा प्रदान कर एवं पटका पहना कर सम्मानित किया कार्यक्रम में अमिता शर्मा, भावना एवं सुकर्मा सिंह शिक्षिकाओं को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया।
लोकेश कुमार संरक्षक, दीप्ति सिंह अध्यक्षा, शिवानी शर्मा संयोजिका, मंजू कंसल सचिव अनु गोयल उपाध्यक्षा सम्पर्क प्रकल्प सविता सोलंकी उपाध्यक्षा पर्यावरण प्रकल्प एवं अन्य सदस्याओं ने सभी विजयी बालिकाओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मिथलेश, निधि शर्मा, ऋतु शर्मा, रमा, संगीता, राखी, प्रतिभा त्यागी,सुमन शर्मा, पिंकी करन उपस्थित रही।