मेरठ। रुड़की रोड स्थित आईएचएम संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 23 छात्र-छात्राओं को लीला
पैलेस होटल रिसॉर्ट्स के लिए चुना गया। कंपनी के पैनल सदस्य एचआर मैनेजर भूपेंद्र, एचआर एग्जीक्यूटिव सुश्री तान्या पुंडीर और रेस्टोरेंट मैनेजर अनीश नेगी ने साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि सुश्री तान्या पुंडीर जो लीला एंबियंस गुरुग्राम में एचआर एग्जीक्यूटिव हैं, आईएचएम मेरठ की ही पूर्व छात्रा हैं। संपत्ति ने विभिन्न राउंड आयोजित किए, जिसमें समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और अंतिम राउंड जी एम राउंड शामिल था। पैनल सदस्यों ने छात्रों की सेवा और आतिथ्य की भी प्रशंसा की। डीन एकाडेमिक कम प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रभारी संदीप वर्मा, सहायक समन्वयक अभिनव शर्मा, सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक प्रीतिका छाबड़ा और प्रबंधन सदस्यों ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
सीईओ ने कहा कि चयनित मेधावियों को जिस तरह का सम्मान और करियर उन्नति मिलेगी, वह किसी भी अन्य होटल समूह से बेहतर होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों के अनुशासन और उत्साह की भी प्रशंसा की। उनके विचार में, किसी भी अच्छे व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की पहचान उसके प्लेसमेंट से होती है।