मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति पर आधारित एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रोव निवेदिता कुमारी जी के निर्देशन में किया गया । इस कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर निवेदिता मलिक जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया । प्राचार्या ने छात्राओं को कक्षाओं में नियमित उपस्थिति के निर्देश दिए तथा बताया कि आंतरिक परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किताबों का ज्ञान एक अमूल्य खजाना है, उन्होंने पुस्तकालय में नियमित रूप से जाकर छात्राओं को स्वाध्याय करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की कन्वीनर प्रोफेसर कल्पना चौधरी रहीं । ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ शशि बाला, डॉ गरिमा मलिक और डॉ रेनू चौधरी रहीं।
इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की स्नातकोत्तर कोऑर्डिनेटर डॉ गरिमा मलिक, जंतु विज्ञान विभाग से डॉ शशि बाला और रसायन विज्ञान विभाग से डॉ रेनू चौधरी ने कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री होने के नाते अपने-अपने विषयों के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया । इसमें छात्राओं को उनके एमएससी कक्षाओं के नई शिक्षा नीति के संपूर्ण पाठ्यक्रम , आन्तरिक और वाह्य परीक्षा के प्रारूप, प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया । अपने विषय में एमएससी करने के बाद छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे अपना कैरियर बना सकती हैं । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर निवेदिता मलिक जी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।