मेरठ। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में ई-रिक्शा संचालन के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शहर में संचालित अवैध ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होने कहा कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के ई-रिक्शा का संचालन पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही अवैध ई-रिक्शा निर्माताओ पर भी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। चौराहो व चौराहो के आसपास अतिक्रमण हटाकर यातायात के सुगम संचालन हेतु स्थाई कार्यवाही की जाये। ई-रिक्शा चालको के लिए आईकार्ड व क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अवैध ई-रिक्शा का संचालन बंद करा दिया जाये तथा चौकिंग के दौरान अवैध ई-रिक्शा संचालित पाये जाने पर उन्हें सीज करते हुये डिस्मैन्टल की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि संबंधित को नया ई-रिक्शा दिलाये जाने हेतु बैंको से ऋण दिलाये जाने में सहयोग किया जाये। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।