मेरठ। ए.आर.टी.प्लस सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ में 2 दिवसीय सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस शिविर शुभारंभ प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता द्वारा लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ,डॉ अशोक कटारिया मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मेरठ, डॉ धीरज बालियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेरठ, डॉ रवींद्र गोयल जिला शिकायत अधिकारी मेरठ,डॉ विपुल वर्मा डिप्टी डीटीओ मेरठ, डॉ संध्या गौतम नोडल अधिकारी ए०आर०टी० सेंटर एवं डॉ योगिता सिंह विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रवेश अधिकारी, वीरेंद्र यादव कोऑर्डिनेटर जिला क्षय रोग विभाग,बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि, दिशा के प्रतिनिधि सचिन कुमार, ऋतु सक्सेना, दीपिका भटनागर, वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधि , आयुष्मान भारत हेल्थ डेस्क के आयुष्मान मित्र आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों से आए सभी अधिकारीगणों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ गरिमा जूनियर रेसिडेंट द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित लोगो को एचआईवी एड्स प्रोटेक्शन एक्ट 2017 के तहत अधिकारों का हनन उसका बचाव एवं कानूनी मदद की भी विस्तार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ की प्रतिनिधित्व आरती गर्ग एवं पूनम वशिष्ठ ने कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी,सुझाव एवं शिकायत के रूप में प्रयोग किए जाने हेतु सभी को जागरूक किया गया। शिविर के संचालन में एआरटी सेंटर के समस्त स्टाफ डॉ अनिल पांडे, डॉ रवि शर्मा,गोरी आदित्य, गौरी गुप्ता, संजीव कुमार, संगीता चौधरी, रीमा दानेखेल,विजेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,रामसेवक यादव,परमहंस यादव,बृजेश यादव,मंजू जी का सहयोग रहा।
प्राचार्य डॉ.आर.सी.गुप्ता ने इस तरह के शिविरों को भविष्य में भी आयोजित किये जाने हेतु प्रेरित किया।