मेरठ । रिजर्व पुलिस लाईन बहुउद्देशीय हॉल में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरूओ एवं प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। आगामी त्यौहारो के लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियो को शुभकामनाएं दी गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने धर्म गुरूओ से अपील की गयी कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्यौहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा कि शांति समिति के समस्त सदस्यो एवं आमजनमानस के सहयोग से जिस प्रकार पूर्व में त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होते रहे है उसी तरह से आगामी त्यौहारो को संवाद एवं समन्वय के साथ संपन्न कराया जायेगा।
बैठक में प्रत्येक थानावार आगामी त्यौहारो को लेकर संवाद किया गया जिसमें उनके द्वारा अपने क्षेत्र में राम बरात, शोभा यात्रा, रामलीला, मूर्ति विसर्जन आदि से संबंधित सुझाव दिये गये। आयोजन स्थल एवं मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, सडको की मरम्मत, साफ-सफाई, जल निकासी, फागिंग इत्यादि बिन्दुओ से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त करते हुये कहा कि दिये गये सुझावो पर गंभीरता से विचार करते हुये संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि आगामी त्यौहारो को सामाजिक सद्भाव के साथ संपन्न कराया जायेगा। रामलीला, राम बरात, शोभा यात्रा आदि में आयोजन स्थलध्मार्गां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने आमजनमानस से अपील की कि शोभा यात्रा, जूलुस के दौरान तेज आवाज में वाद्य यंत्र एवं डीजे की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आयोजको से वार्ता करते हुये आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना सुनिश्चित करें तथा असामाजिक तत्वो पर लगातार निगरानी रखी जाये। आयोजनस्थल पर किसी भी छोटी से छोटी समस्या संज्ञान में आने पर कंट्रोल रूम को अवगत कराये।
शांति समिति बैठक के उपरांत पुलिस लाईन सभागार में समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारियो के साथ आगामी त्यौहारो की समीक्षा की गई जिसमें समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि शांति समिति बैठक में उठाये गये बिन्दु एवं शासन से प्राप्त निर्देशो का अवलोकन कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन बलराम सिंह, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त सीओ, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरू आदि रहे।
प्रबुद्धजन एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।