मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे ’’वृहद वृक्षारोपण रक्तदान शिविर’’ स्वच्छता अभियान, शिक्षक अभिभावक संवाद,संगोष्ठी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर ’’स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत’’ का संदेश दिया। संस्थान में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएफएस एस पी. सिंह, कुलपति प्रो. डा. कृष्ण कान्त दवे, शुभम चौधरी, कुल सचिव प्रो. पीयूष पाण्डे , मेरठ परिसर निर्देशक डा. प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार एस.पी. सिंह ने कहा की आइये हम सब मिलकर शपथ लें की इस धरा पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने देश को ग्लोबल वार्मिग से बचायें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के ’’स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ के सपनों को साकार करने मे अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे। स्वच्छता ही सेंवा पखवाडे’’ एवं शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे एवं शुभम चौधरी, परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार, डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. एैना ब्राउन, डा. अरविन्द सक्सैना, वन निरीक्षक सुमित राठी, डा. लक्ष्मण सिंह रावत, डा. टी.पी. सिंह, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, डा. ज्योति सिंह, डा. मनीष सिंह, डा. दपर्ण, डा. अभिषेक स्वामी आदि रहे।
दीपक कुमार, ब्रजपाल, अल्का सिंह, रीतु वर्मा, अतुल राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।