मेरठ। 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वावधान मे शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के द्वारा संभव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत मिशन इंद्रधनुष विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉक्टर) ऋषि यादव एवं लेफ्टिनेंट (डॉक्टर) कुलदीप कुमार रहे । डॉ ऋषि यादव द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन इंद्रधनुष योजना के बारे में सभी कैडेट्स को अवगत कराया गया । लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप द्वारा सभी कैडेट्स को बताया गया कि कौन-कौन इसके पात्र हैं यह भी बताया कि 12 वर्ष की आयु के बालकों को यह सात वैक्सीन निशुल्क लगाई जाती हैं जिनसे की 12 बीमारियों से उनका बचाव होता है। इस अवसर पर कैडेट्स को अन्य लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन इंद्रधनुष योजना के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में 38 कैडेट्स 01 ए.एन.ओ , 2 मुख्य वक्ता और स्टाफ ने प्रतिभाग किया।