मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्द्रपाल सिंह बजरंगी (क्षेत्रीय मंत्री भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश) एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ केएलए खान, प्राचार्य फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ गौरव शर्मा, और मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मुख्य अतिथि इन्द्रपाल सिंह बजरंगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब भारत का युवा केवल रोजगार पाने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और इतिहास बेहद समृद्ध हैं, लेकिन बॉलीवुड ने इसे बर्बाद करने का प्रयास किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में कार्य करें और इसे सर्वोपरि रखें। प्रतियोगिता में 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डी फार्मा के सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीटेक सेकंड ईयर के अंकित कुमार पांडे दूसरे स्थान पर रहे और बीटेक फर्स्ट ईयर की सोनाली कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआर सोनल अहलावत, अजय चौधरी, आरजे तन्वी, और रितिमा का विशेष योगदान रहा।