वर्ल्ड डेसक। इजराइल की सेना लेबनान में दाखिल हो गई है। इजराइल डिफेंस फोर्स (प्क्थ्) ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी। आईडीएपफ ने कहा कि सोमवार रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने और बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए सीमा से लगे गांवों में लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया गया। इजराइली सेना ने कहा कि वे सीमा के नजदीकी गांवों को निशाना बना रहे हैं। यहीं से हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमला करता है। प्क्थ् ने कहा कि इस हमले के लिए उनके सैनिकों ने हाल ही में ट्रेनिंग ली थी। ये हमले खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं। इजराइली एयरफोर्स भी इसमें शामिल है। लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजराइल को अमेरिका का साथ मिला है। अमेरिकी विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अगर ईरान, इजराइल पर हमला करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडेन ने सोमवार को इजराइल और लेबनान के बीच तुरंत सीजफायर की मांग की है। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, साल 2006 के बाद यह पहली बार है, जब इजराइली सेना लेबनान में घुसी है। तब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 33 दिनों तक जंग चली थी। इसमें 1100 से ज्यादा लेबनानी मारे गए थे। वहीं, इजराइल के 165 लोगों की मौत हुई थी। हूतियों का दावा- तेल अवीव में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमला किया: यमन ने हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजराइल पर हवाई हमले किए हैं। हूतियों के प्रवक्ता याह्या सारी ने दावा किया कि उन्होंने तेल अवीव और ऐलात में इजराइल के मिलिट्री ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए हैं। हालांकि, इजराइल की सेना ने दावा किया कि उन्होंने इस ड्रोन को भूमध्य सागर के ऊपर मार गिराया। नेतन्याहू बोले- ईरान को जल्द आजाद कराएंगे इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए एक मैसेज जारी किया।
उन्होंने कहा, ष्इजराइल आप लोगों के साथ है। हर दिन, आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको गुलाम बनाकर लेबनान और गाजा की रक्षा करने का भाषण देता है। फिर भी, वह शासन हर दिन हमारे क्षेत्र को गहरे युद्ध में डुबा रहा है। हर पल यह शासन फारसी लोगों को पाताल में धकेल रहा है। नेतन्याहू ने कहा, ष्ज्यादातर ईरानी अब जानते हैं कि उन पर राज कर रहे लोगों को उनकी कोई फिक्र नहीं है। अगर ऐसा होता तो वे अरबों रुपए मिडिल ईस्ट को अस्थिर करने पर खर्च नहीं करते। हम जल्द ही ईरान को इस शासन से आजाद करआएंगे। तब यहूदी और फारसियों को शांति मिलेगी। ईरान और इजराइल सुकून से रह पाएंगे। बेरूत में रातभर हुई एयरस्ट्राइक के दौरान इजराइल ने हिजबुल्लाह की हथियार बनाने की फैक्ट्रियों और दूसरे मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया है। प्क्थ् ने हमले का वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। दावा- अमेरिका ने नेतन्याहू को जंग छेड़ने के रोका: अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका ने नेतन्याहू को लेबनान के खिलाफ पूरी तरह से जंग छेड़ने से रोका है। इसके बाद ही इजराइल ने कुछ जगहों पर ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत की है।