लखनऊ एजेंसी। उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं। दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मार दिया गया है। 19 और 20 अगस्त की रात को जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15631) में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी शराब तस्करी में शामिल बदमाशों ने आरपीएफ कांस्टेबलों की जमकर पिटाई की और चलती ट्रेन से दोनों को बाहर फेंक दिया। इस दौरान दोनों की मौत हो गयी। अब इस पूरी वारदात में शामिल दूसरे बदमाश को भी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध शराब तस्कर मंगलवार (24 सितंबर) को गाजीपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया और मंगलवार तड़के गाजीपुर के जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।