मेरठ। (संवाददाता) अपर जिला न्यायाधीश,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने बताया कि राजकीय बाल गृह (बालक) सुरजकुण्ड मेरठ में जिला कारागार मेरठ के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवासरत बालकों को निःशुल्क वस्त्र आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजत सिहं जैन, जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को गरीब, असहाय, निराश्रित महिला एवं बच्चों की सेवा के लिए हमेंशा तत्पर रहना चाहियें। ताकि उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें। कार्यक्रम में वीरेश शर्मा, वरिष्ठ अधीक्षक, जिला कारागार द्वारा अवगत कराया गया कि निराश्रित बालकों की सेवा करना प्रत्येक मनुष्य का परम कर्तव्य है । वह भविष्य में संस्था में निवासरत बालकों के लिए अच्छा और बेहतर कार्य करेंगें। अन्त में उदयवीर सिहं अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय, निराश्रित बच्चों तथा महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है, साथ ही उनके अधिकारो के प्रति उन्हें जागरूक भी किया जाता है। कार्यक्रम में सुधीर कुमार गुप्ता, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, पूनम शर्मा सदस्या बाल कल्याण समिति मेरठ तथा एकाग्रता, सिहं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड मेरठ द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।