मेरठ निजी संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 74 वां जन्मदिन “सेवा सप्ताह” के रूप में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया, जिसमे ‘वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान’ केक कटिंग सेरेमनी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।रक्तदान शिविर में वन मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों एवं युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एक सौ बत्तीस यूनिट रक्त संचय किय। संस्थान प्रबंधन एवं प्रभारी मंत्री एवं सांसद समेत विभिन्न अधिकारीयों ने परिसर में झाडूं लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत’ के संकल्प को दोहराया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मंत्री एवं सांसद ने तुलसी एवं रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर उनके आजीवन संरक्षण की शपथ ली । वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालयध् संस्थान के अब्दुल कलाम सभागार में प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस पर आयोजित “वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, केक कटिंग सेरेमनी” का शुभारम्भ वन एवं पर्यावरण मंत्री के.पी. मलिक ,सांसद कंवर सिंह तंवर, समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रदेश मंत्री भाजपा चन्द्र मोहन, क्षेत्रीय महामंत्री सचिन चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सीडीओ अश्विनी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी.सिंह, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडे, डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. एस.एन.साहू, डा. योगेश्वर शर्मा, डा.एना ब्राउन, डा. नीतू पंवार, डा. तेजपाल सिंह, डा, आशुतोष सिंह, डा. ज्योति सिंह, डा. स्नेहलता गोस्वामी, मारुफ चौधरी, एस.एस. बघेल, अरुण गोस्वामी एवं मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।