मेरठ (संवाद सूत्र)। मेरठ के मशहूर कालीन कारोबारी के यहां ईडी का छापा पड़ा है। साकेत में शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिक के यहां मंगलवार सुबह-सुबह अचानक ईडी की टीम ने छापा मारा है। टीम ने कारोबारी के साकेत स्थित घर पर छापा मारा है। शारदा एक्सपोर्ट कॉरपेट के बड़े कारोबारी हैं। साकेत में घर और रिठानी में फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बड़े स्तर पर कालीन बनाए जाते हैं। शारदा एक्सपोर्ट से देशभर में कालीन सप्लाई होती है। परतापुर रिठानी की फैक्ट्री, रेलवेरोड र्फखाने में बर्फ की फैक्ट्री और आलू कोल्डस्टोर में छापा मारा गया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक कुमार ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के साकेत स्थित घर पर छापा डाला गया है। दुनियाभर में सप्लाई करते हैं कालीन: मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट्स के नाम से जितेंद्र गुप्ता का कालीन का बड़ा कारोबार है। दुनिया के 7 से ज्यादा देशों में शारदा एक्सपोर्ट्स कालीन सप्लाई करता है। देश, दुनिया में इसका नाम है। जितेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर सुबह-सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा है। टीम सबसे पहले कंपनी के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची। घर के बाद एक टीम परतापुर रिठानी में उनकी कॉरपेट फैक्ट्री में पहुंची। इसके साथ ही एक टीम रेलवे रोड बर्फखाने में जितेंद्र गुप्ता की आइस फैक्ट्री और कोल्ड स्टोर में रेड डालने पहुंची है। टीम की सभी गाड़ियां और ऑफिसर अंदर ही हैं। अंदर टीम दस्तावेज खंगाल रही है।