मेरठ। भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध होने के बाद हो रही बिक्री पर विरोध जताया। इस मौके पर अंकित चौधरी ने कहा कि भारत में केंद्र सरकार और एनजीटी के द्वारा चाइनीज माझे की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध होने के बावजूद भी कैसे धड़ल्ले से चाइनीस मंझे की बिक्री खुलेआम हो रही है । शासन प्रशासन के संज्ञान में होते हुए क्यों सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है । शहर से लेकर देहात तक रोजाना नौजवान बच्च,े बूढ़े इस मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। इसका जिम्मेदार कौन है । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रतिबंध मांझे की बिक्री क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित कर सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएं। प्रतिबंधित मंाझे की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । इस मौके पर सौरभ शर्मा, अनुज चौधरी ,रोहतास शर्मा ,अमन शर्मा, रिंकू वर्मा, शेखर चौधरी ,तनु कश्यप ,विशु, तनु कश्यप, हर्ष पंडित,अमरीश गुर्जर, चिराग, सौरभ अत्रि, शुभम अग्रवाल ,अंकुर भढ़ाना उपस्थित रहे।