मेरठ। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ का निरीक्षण किया। मीडिया प्रभारी विजयपाल ने बताया कि ग्रुप मुख्यालय पहुंचते ही ब्रिगेडियर नवीन राठी ने उनका स्वागत किया। मेजर जनरल ने थल सेना कैंप नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले पूरी टीम से मुलाकात की और टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। ब्रिगेडियर नवीन राठी ने ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी एनसीसी यूनिटों के बारे में एडीजी को विस्तार से अवगत कराया । एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने ग्रुप मुख्यालय के सभी एनसीसी अधिकारियों को एनसीसी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पश्चिम उत्तर प्रदेश सब एरिया हेडक्वार्टर के मेजर जनरल वूदेव परीदा से भी भेंट की और 72 यूपी बटालियन एनसीसी के एडम आफिसर कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम जिसमें भूकंप और आग से दुर्घटना के बारे में बचाव पर विस्तार से चर्चा की। किस तरह से आपदा के समय एनसीसी के कैडेट्स का योगदान संभव है जिससे आपदा से होने वाली हानियों से आम जनता को कैसे बचाया जा सकता है के बारे में विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम में 72 यूपी बटालियन एनसीसी के एडम ऑफिसर कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी, नायब सूबेदार सुबोध कुमार, हवासिंह उपस्थित रहे।