
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एविएशन विभाग की ओर से स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के छात्रों के लिए एक्सटेम्पोर स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव का स्वागत एविएशन विभाग की प्रमुख सौम्या पाल व एमडी दीपक ढल्ला द्वारा किया। आयोजन प्रमुख स्वाति कुंवर और उनकी टीम के सदस्य अक्षरा त्यागी, अलीना, नितिन ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। सुनिधि बीएफडी प्रथम वर्ष द्वारा गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा उसके बाद बीबीए-एटी-1 के विभोर द्वारा शिव तांडव स्त्रोत प्रस्तुत किया गया। एक्सटेम्पोर स्पीकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित जैन ने प्राप्त किया।
दूसरा स्थान बीबीए एविएशन द्वितीय वर्ष के छात्र ऋषि राज और तीसरा स्थान बीबीए डेटा एनालिटिक्स प्रथम वर्ष की परिणीता ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की सदस्य अक्षिका रस्तोगी तथा विभागाध्यक्ष सौम्या पाल द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान की गई।