मेरठ। वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन मेरठ कैम्पस में ओरिटेंशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिटेंशन प्रोग्राम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि, प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कैम्पस निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. अभिषेक स्वामी, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा, फार्मेसी निदेशक डॉ. दर्पन कौशिक, कुलसचिव मनोज भटिया, ब्रजपाल सिंह, दीपक, श्रीमति अलका, विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार, डॉ. किरन तोमर के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। ओरिटेंशन प्रोग्राम में कैम्पस निदेशक डॉ. प्रताप सिंह के द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों की शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किये एवं उच्च शिक्षा के मुख्य बिन्दुओं को समझाते हुए छात्रों को लगातार कठिन परिश्रम करने की शिक्षा दी। प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन कर सम्बोधन प्रस्तुत किया तथा नवीन छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा ने ओरिटेंशन प्रोग्राम में पीपीटी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वीजीआई परिवार एवं संचालित समस्त कोर्सों के बारे में विस्तार से समझाया एवं शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय पर व्याख्यान दिया।प्रोग्राम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर सभी ने छात्रध्छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रोग्राम में सोलो डॉस, ग्रुप डॉस, एकल गायन आदि की प्रस्तुतियों दी गयी। बीएड, बीए-बीएड, डीएलए, बीएलएड एवं एमएड के छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें माही शर्मा मीनाक्षी सती. दृष्टि, दीपिका, ज्योति, खुशी, अंशिका आदि ने बहुत सुन्दर प्रस्तुतियों पेश की। समस्त प्रतिभागियों को कैम्पस निदेशक डॉ. प्रताप सिंह द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। प्राचार्य डॉ. नितिन राज वर्मा ने ओरिटेंशन प्रोग्राम को सफलतापूवर्क सम्पन्न कराने के लिए प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर शर्मिला सोलंकी, सांस्कृतिक कार्यकम को-ऑर्डिनेटर पूजा शर्मा एवं सजावट को-ऑर्डिनेटर प्रीति त्यागी, विदिशा चौधरी को धन्यवाद दिया जिनके योगदान से ओरिटेंशन प्रोग्राम को सफल बनाया जा सका।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा) अभिनव राणा, प्रणव शर्मा, अरूण शर्मा, गिरीश आजाद एवं गौरव सहित कैम्पस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार ने ओरिटेंशन प्रोग्राम को सफलतापूवर्क सम्पन्न करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।