दौराला। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर एमएसबी कॉलेज आफ लॉ, मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग भराला पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य व केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने एमएसबी कॉलेज आफ लॉ का शुभारम्भ किया । संस्थान के पदाधिकारियों को इस अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद) ने कहा कि मेरठ में लोकतंत्र सेनानी पं. मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग पर स्थित इस लॉ कॉलिज में सैकड़ों छात्र-छात्राएँ प्रत्येक वर्ष कानून की पढ़ाई कर देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करेगें । दिल्ली यहाँ से नजदीक होने का भी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। छात्र-छात्राएँ यहाँ से पढ़ाई करने के बाद जिला व हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकेगें । भविष्य में कानूनी सलाहकार व प्रोफेसर बनेगें। उन्होंने मूट कोर्ट में कहा कि मैं कॉलिज केे मैनेजमेण्ट, प्राचार्य व छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और निवर्तमान राज्यमंत्री पं. सुनील भराला को बधाई देता हूँ कि वो दिन-रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निवर्तमान राज्य मंत्री पं. सुनील भराला ने कहा कि क्षेत्र में कॉलेज खुलने से क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा तथा उनके रोजगार के रास्ते खुलेंगे। पं. सुनील भराला ने मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने (राज्यसभा सांसद) को प्रयागराज कुभ्ंा 2025 में आने का राष्ट्रीय परशुराम परिषद् की ओर से निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा, के.डी. शर्मा, सुनील चौहान, डी.डी. शर्मा, अनुज राठी, अंकुर राणा, सुशील शर्मा, राजेश्वर डे, हरिओम जाटव, स्वामी रविन्द्र प्रताप, महामंत्री हरीश चौधरी, विनोद चाध्ैारी, प्रदीप ढढरा, जनेश्वर शर्मा, ब्रजपाल शर्मा, राष्ट्रीय कवि सुमनेश सुमन, मनिंद विहान,विजय शर्मा उपथित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन अजय भारद्वाज, मैनेजिंग डायेरक्टर डा. राजीव भारद्वाज, एडवोकेट शिवम भारद्वाज, मैनेजमेंट सदस्य नमन भारद्वाज, स्कूल प्रिंसीपल उमेश कुमार शर्मा, कॉलिज प्रिंसीपल डा. दुर्गेश पालीवाल, लॉ कॉलिज की प्रिंसीपल डा. ममता शर्मा, वाइस- प्रिंसीपल अर्चना भारद्वाज, गौरव शर्मा, संजीव कुमार, अर्जुन सिंह, श्रीमती विभा शर्मा व शशी शर्मा, नीरज चौधरी सहित समस्त शिक्षकगणों का सहयोग रहा।