मेरठ। एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद में आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (19 वर्ष आयु वर्ग-बालक-बालिका) प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक सम्पादन कराये जाने हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आगंतुक कोच व खिलाडियो के ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था, स्टेडियम में पेयजल, शौचालय व बैठने की व्यवस्था तथा खिलाडियो को होटल से लाने व ले जाने, खिलाडियो के आईकार्ड व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन करना सुनिश्चित किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ के अर्द्धशासकीय पत्र के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 द्वारा रूस्तम-ए-जमां दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओ की राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (फ्री स्टाईल) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यो, केन्द्र शासित प्रदेश तथा कतिपय संगठन,सोसाइटीज सहित कुल 45 इकाईयो की टीमो के लगभग 500 बालक-बालिका, कोच टेक्निकल ऑफीसर्स द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य ंसबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।