संजीव तेवतिया के नेतृत्व में टीम ने जीते 2 गोल्ड व 5 सिल्वर मेडल।लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी मुख्यालय महानगर में 73 वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन किया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि था कि इस आयोजन में देश भर के राज्यों की पुलिस टीमें व केंद्रीय सुरक्षा बल भी सहभागिता कर रहा हैं। प्राचीन काल से भारत की परंपरा में खेलकूद गतिविधियों को स्थान दिया गया है। धर्म के जितने माध्यम है वह स्वस्थ शरीर से ही हो सकते है। स्वस्थ शरीर ही समर्थ समाज, सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। खेलो इंडिया खेलो या फिट इंडिया मूवमेंट, या सांसद खेल प्रतियोगिता, आज प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना से चल रही है। इसी समय चल रही पैराओलंपिक में भी भारत ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खेल हमको जीवन के उतार चढ़ाव हर मोड़ पर जीने का सामर्थ्य देता है। 9 सितंबर से 13 सितंबर तक 73 वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स का आयोजन एसएसबी लखनऊ में किया गया। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस आर्म रैसलिंग में द्वितीय स्थान पर रही। ऑल इंडिया में यूपी पुलिस टीम मेरठ पुलिस लाइन में क्लोज है। यूपी पुलिस टीम के कोच संजीव तेवतिया है। यूपी पुलिस टीम के संजय तेवतिया पहले ऐसे कोच है। जिन्होंने खुद भी आल इंडिया पुलिस गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 27 राज्यों की पुलिस टीमों ने प्रतिभा किया। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस में खेलेंगे । ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में पहले नंबर पर केरल, दूसरे नंबर पर यूपी, तीसरे नंबर पर असम रहा। बताया गया कि अपने 11 राउंड में 6 जीत दर्ज की है जिन में यूपी में दो गोल्ड व पांच सिल्वर मेडल प्राप्त किए है। यूपी पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यूपी पुलिस टीम के शानदार प्रदर्शन से प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी यूपी पुलिस टीम की सराहना की है।