मेरठ। शहर के प्रतिष्ठित मेरठ कॉलेज मेरठ में प्रवेश लेने आने वाली छात्राओं की सहायता के लिए मेरठ कॉलेज मेरठ की महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर अल्पना रस्तोगी के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की समस्त शिक्षिकाओं ने वुमेन हेल्प डेस्क संचालित की है। यह हेल्प डेस्क इस उद्देश्य के साथ संचालित की जा रही है कि ग्रामीण व शहरी आंचल से प्रवेश लेने आने वाली छात्राओं को प्रवेश संबंधी या अन्य कोई भी असुविधा होती है तो महिला प्रकोष्ठ के सदस्य उनकी मदद करेंगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह का कहना है कि मेरठ कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा संचालित इस काउंटर से छात्राओं को विशेष लाभ प्राप्त होगा । उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर अल्पना रस्तोगी व अन्य सदस्यों प्रोफेसर ममता शर्मा, प्रोफेसर निशा मनीष, प्रोफेसर नविता एस कुमार, प्रोफेसर अंशु, प्रोफेसर रेनू, प्रोफेसर दिव्या, सुश्री मेघा शर्मा, सुश्री सरिता नायक व डॉ रीना बंसल को इस कार्य के लिए बधाई दी।