गाजियाबाद एजेंसी। इंटरनेशनल कवि डॉ. कुमार विश्वास को रामकथा करने पर धमकी मिली है। धमकी भरी कॉल मैनेजर के मोबाइल पर आई। कुमार विश्वास श्रीराम कथा करने के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। मैनेजर ने गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है। कुमार विश्वास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते हैं। मैनेजर प्रवीण पांडे ने बताया- 7 सितंबर की शाम 6.02 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन उठाते ही कॉलर गालियां देने लगा। रामकथा करने पर जान-माल की धमकी दी। जब कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। कुमार विश्वास को टारगेट करते हुए सीधे तौर पर धमकियां दीं। कॉलर की भाषा बेहद अपमानजनक थी। कॉल आने के बाद से मुझे कुमार विश्वास की और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता है। मैनेजर प्रवीण पांडे ने कहा- धमकी देने के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पुलिस को कॉलर का पता लगाकर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
मुझे उम्मीद है कि गाजियाबाद पुलिस कुमार विश्वास और उनके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। प्रवीण पांडे की शिकायत पर गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 7 सितंबर की रात 11.10 बजे भारतीय न्याय संहिता की धारा-351 में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रवीण ने बताया कि सिंगापुर में 8 से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन है।