मेरठ। आज का युग डिजिटल युग है और इस युग में सभी व्यक्तियों का डिजिटल अपडेट रहना आवश्यक भी है । विकसित राष्ट्र की संकल्पना की दिशा में आगे बढ़ने का एक कदम भी। विद्यार्थी किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं यह भविष्य जितना गरिमामय ,मेधा से युक्त और सर्वांगीण विकास से युक्त होगा वह राष्ट्र उतना ही सशक्त ,और मजबूत होगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा डिजिटल सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन टैबलेट वितरण का यह कार्यक्रम इसी महान उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त विचार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग स्थित वीर बंदा सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा डिजिटल सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज ,सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यक्त किये।
बतादे कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग और गणित विभाग के विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से टेबलेट वितरण कार्यक्रम इतिहास विभाग के वीर बंदा सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज प्रोफेसर के के शर्मा ,प्रोफेसर, ए वी कौर,डॉ कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर ए.वी कौर ,डॉ कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार ,डॉ विवेक त्यागी, सुशील कुमार शर्मा ,डॉक्टर धनपाल, डॉक्टर महिपाल ,,कमलकांत ,लोकेश शर्मा, कालूराम ,विकास के साथ सभी रिसर्च स्कॉलर्स व गणित विभाग के लाभार्थी विद्यार्थियों ने भाग लिया। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।