
मेरठ सांसद अरुण गोविल (मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र) ने किठौर विधानसभा के लिए दो नए प्रतिनिधियों को मनोनीत किया है। रोबिन गुर्जर, निवासी ग्राम नालपुर, और अरविंद तोमर, निवासी ग्राम समयपुर, को इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। इन प्रतिनिधियों का कार्यालय सी-176, निकट सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, लोहियानगर, मेरठ में स्थित होगा। इस कार्यालय के माध्यम से वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। सांसद अरुण गोविल ने उम्मीद जताई है कि दोनों प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे, जिससे किठौर विधानसभा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।