सुलतानपुर एजेंसी। सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर हो गया। 1 लाख का इनामी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था। ैज्थ् ने उसे घेरा तो वह फायरिंग करने लगा, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे गोली मार दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान मंगेश यादव के रूप में हुई है। वह जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था। उसके खिलाफ चोरी-लूट के 7 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर ने बुधवार रात को ही मंगेश पर 1 लाख का इनाम घोषित किया था। इधर, एनकाउंटर पर सियासत शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फेक बताया। कहा- जाति देखकर गोली मारी गई। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- पुलिस आत्मरक्षा के लिए क्या फूल बरसाएगी? 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में सर्राफा कारोबारी भरत जी सोनी की शॉप में डेढ़ करोड़ की डकैती हुई थी। 12 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी क्ज्ञ शाही ने बताया- मंगेश यादव और उसका साथी सुल्तानपुर से जौनपुर भागने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर टीम ने हनुमानगंज बाईपास पर उन्हें घेरा। सुबह 5 बजे दोनों बदमाश बाइक से जा रहे थे। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने टीम पर फायर कर दिया। टीम ने खुद को बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें मंगेश यादव घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। एसटीएफ ने मंगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए हैं।