मेरठ। शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएन इंटर कॉलेज के दयानंद गुप्ता सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । गया, कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नेता श्रीचंद शर्मा (एमएलसी) ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं और बेसिक शिक्षा विभाग से 30 शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक नेता श्रीचंद शर्मा ने कहा भारत ने पूरी दुनिया को ज्ञान दिया है । आज दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है। नई शिक्षा नीति से शिक्षकों का सम्मान बड़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय भारत के बेहतर निर्माण के लिए सभी मिलकर कार्य करें एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो समाज में अंधकार को दूर करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के चरित्र निर्माण करते हैं, शिक्षा से महत्वपूर्ण कार्य कोई और दूसरा नहीं हो सकता है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उनके पिता स्वयं एक शिक्षक रहे हैं, एक शिक्षक एक अच्छा परिवार ,एक अच्छा समाज और एक अच्छा देश का निर्माण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। देश में अच्छे से शिक्षा के केंद्र हैं। देश में 2017 के बाद शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है, पूरे उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । कार्यक्रम के दौरान सरूरपुर ब्लॉक के शिक्षक अशोक कुमार को (विशेष अध्यापक वाक श्रवण दिव्यांगता के क्षेत्र में ) शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जेडी ओमकार शुक्ल, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, डीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, संजीवश्वर त्यागी सहित भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहें!