मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में डेलनेट और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप शर्मा (चीफ लाइब्रेरियन) और डॉ ज्योति (लाइब्रेरियन) ने की। कार्यशाला में डॉ. संगीता कौल, (डायरेक्टर ऑफ डेलनेट) और उनकी टीम के सदस्यों ने डेलनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं जैसे इंटर लाइब्रेरी लोन, ई-संसाधन, ई-बुक्स, ड्रिल बिट और डेल प्लस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी और डॉ देवेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्रने कहा कि लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स को अपने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की सेवाओं के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि वे लाइब्रेरी की सभी सेवाओं के बारे में जान सकें और उनका लाभ उठा सकें। हरलीन गिल ने सॉफ्ट स्किल के बारे में सभी को अवगत कराया। इस कार्यशाला में लगभग 120 लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि, दिनेश चंद, नीरज, डॉ चंचल, नितिन, मोहन शाह, प्रदीप नेगी, रेशमा, आशा, रिंकी, अमित, विशाल, प्रताप, विनोद, विपिन, अरुण, संजीव, अंजुम, प्रदीप गर्ग आदि का विशेष योगदान रहा।