नोएड़ा। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में इंटरनल हैकेथॉन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे तथा प्रो मयंक दीप खरे ने आवश्यक जानकारियां साझा कीं। विदित हो कि प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय एवं एआईसीटीई के द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य देश की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए देश की युवा शक्ति को आगे लाना है। एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ रमन बत्रा ने इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन की प्रतियोगिता में संस्थान के स्तर पर ही एक इंटरनल है हैकेथॉन का आयोजन किया जाता है जिसमें शॉर्टलिस्ट की गई टीमों को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग करने के लिए संस्थान की ओर से भेजा जाता है। इसी संदर्भ में एनआईईटी में कुल 138 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 115 टीमों को चयनित किया गया तथा 104 टीमों के 624 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा मेंटरिंग भी की गई। प्रतियोगिता से कुल 30 टीमों का चयन किया जाएगा।
जिसमें से स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में 25 टीमें प्रतिभाग करेंगी तथा 5 टीमें प्रतीक्षारत रहेंगी। इस अवसर पर प्रो अदिति मट्टू, प्रो हर्ष अवस्थी, प्रो कनिका जिंदल, प्रो राहुल शर्मा, प्रो सुमित शर्मा, प्रो विवेक रंजन, निर्णायक मंडल के सदस्य तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।