मेरठ। 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के एडम ऑफिसर कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी और एस एम भीमसिंह ने उत्तरप्रदेश एनसीसी निदेशालय की 51 कैडेट्स की टीम को हरी झंडी दिखाकर थल सेना कैंप नई दिल्ली के लिए रवाना किया। मीडिया प्रभारी विजयपाल ने बताया कि ये कैडेट्स नई दिल्ली में लगने वाले थल सेना कैंप में नायब सूबेदार सुबोध और हवलदार विजय और हवासिंह के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे । पूरे भारत से आने वाली एनसीसी निदेशालयों की टीमों के साथ उनका कंपीटीशन होगा। पूरे उत्तरप्रदेश की निगाहे इन कैडेट्स पर लगी हुई है। बतादे कि पूरे भारत से लगभग एक लाख कैडेट्स इस कैंप में भाग लेंगे । कैंप का आयोजन कैडेट्स में देशभक्ति और सामाजिकता की भावना का विकास करने के लिए किया जा रहा है और थल सेना में एक जवान को कैसे तैयार किया जाता है, उसकी पूरी जीवन शैली से कैडेट्स रूबरू होंगे। कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने पूरी टीम को बधाई दी और शुभकामनाएं दी जिससे ये कैडेट्स पूरे उत्तरप्रदेश और एनसीसी निदेशालय का नाम रोशन करे एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवीदत्त शुक्ला, उमेश कुमार, उपस्थित रहे।