मेरठ। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ से आईएमए प्रेसीडेंट डॉक्टर संदीप जैन का स्वागत विद्यालय निदेशिका डॉक्टर हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह द्वारा ग्रीन बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह, सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर चांदनी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी समिति में युगांक शेरावत को हेड ब्वॉय, भावना को हेड गर्ल, शुभम को वाइस हेड ब्वॉय, विधि को वाइस हेड गर्ल, सीनियर वर्ग से उज्ज्वल एवं सानवी साहनी को हेड प्रीफेक्ट, महीप एवं अनन्या को वाइस हेड प्रीफेक्ट, जूनियर वर्ग से भव्य एवं नव्या को हेड प्रीफेक्ट, प्राइमरी वर्ग से आशुतोष एवं आध्या श्रीवास्तव को हेड प्रीफेक्ट,एन.सी.सी.कैप्टन सत्यम एवं मन चौधरी,एन.सी.सी मार्शल शुभ्रांश एवं सावन, स्पोर्ट्स कैप्टन अनुप्रिया एवं गगन तोमर, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन प्रियांश एवं अविका को चुना गया। हाउस कैप्टन के पद हेतु सीनियर वर्ग से अरावली हाउस से पियूष सैनी एवं नंदिनी, नीलगिरी हाउस से यश कुमार रतन एवं तनु, शिवालिक हाउस से परमवीर एवं माही तथा विंध्या हाउस से आस्था एवं हर्षवर्धन का चयन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्लब के पदाधिकारी एवं मार्शल भी चयनित किए गए। चयनित पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य एनपी सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई और उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय निदेशिका ने चयनित पदाधिकारियों को बैज एवं सैशे प्रदान किए। विद्यालय निदेशिका डॉक्टर हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर, कनिका कपूर, विनी दयाल, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर चांदनी,संगीत विभाग,शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग, चित्रकला विभाग एवं सभी हाउस इंचार्ज का सहयोग रहा। मंच संचालन शिक्षिका गीतिका ऋषि के निर्देशन में इति शर्मा एवं आयुष बालियान ने किया।