मेरठ। श्री कैलाश प्रकाश जन सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सर्किट हाऊस में सांसद अरूण गोविल से मुलाकात की।
संस्थान के सचिव सुभाष चन्द्रा ने सांसद अरूण गोविल को मेरठ के स्वतंत्रता सेनानी एंव उ0प्र0 सरकार के पूर्व शिक्षा एंव वित्तमंत्री कैलाश प्रकाश द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा एंव वित्तमंत्री कैलाश प्रकाश ने वित्तमंत्री कैलाश प्रकाश के प्रयासों से चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय , मैडिकल कालिज, कैलाश प्रकाश स्टेडियम की स्थापना कराई थी। इस असवर पर डा. कैलाश प्रकाश जन सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय में पूर्व शिक्षा एंव वित्तमंत्री स्मृति में कैलाश प्रकाश शोध पीठ की स्थापना के लिए सांसद अरूण गोविल को पत्र दिया।
सांसद अरूण गोविल ने डा. कैलाश प्रकाश के जीवन के कार्यो की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा विश्वास दिलाया कि इस सम्दर्भ में वह जल्द ही कुलपति संगीता शुक्ला से भेट करूंगा। सांसद अरूण गोविल से मिलने वालो में संस्था के सचिव सुभाष चन्द्रा, परिमल चन्द्रा एंव अमित मांगलिक मौजूद रहे।