मेरठ। पं.दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के बीबीए एवं बीसीए के 24वें बैच के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए 2 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ 2024’’के द्वितीय दिवस का आयोजन महाविद्यालय के परिसर में किया गया।
आईआईएमटी ग्रुफ ऑफ कॉलिजिस् के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ.डी.सी. अग्रवाल, विभागाध्यक्ष बीसीए डॉ. रोबिन्स रस्तौगी एवं विभागाध्यक्ष बीबीए डॉ. सुधीर कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बीबीए एवं बीसीए प्रथम वर्ष के नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं को कॉलिज एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नये छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए गये तथा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम फ्लैश मॉब का भी आयोजन किया गया।
संस्थान के शिक्षक आनन्द स्टीफन एवं पारामिता दास उकिल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का योगदान रहा।